CG Board Result 2023: 10 वीं बोर्ड में चौथा स्थान प्राप्त कर रिया ने नक्सलगढ़ में रचा इतिहास, कलेक्टर बनने की जताई इच्छा

10 वीं बोर्ड में चौथा स्थान प्राप्त कर रिया ने नक्सलगढ़ में रचा इतिहास, कलेक्टर बनने की जताई इच्छा Riya Haldar got 6th rank on 12th board

  •  
  • Publish Date - May 10, 2023 / 04:32 PM IST,
    Updated On - May 10, 2023 / 05:54 PM IST

पखांजूर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

12 वीं बोर्ड में आत्मानन्द स्कूल की रितु बंजारे ने बनाया छठवां स्थान, IBC24 से बातचीत में भावुक हो उठे पिता, सीएम का जताया आभार 

रिजल्ट जारी होते ही IBC24 की टीम टापर छात्रों के पास पहुंची, जहां टॉप 10 में चौथा रैंक पर आए एसेबेडा स्कूल के रिया हालदार 98% प्राप्त कर परिवार तथा गांव का मान बढ़ाया। बेटी की परीक्षा परिणाम देख माँ खुशी से रो पड़ी और बेटी को मिठाई खिलाकर खुशीयां मनाई। रिया हालदार आगे जाकर कलेक्टर बनना चाहती हैं। IBC24 से अमिताभ भट्टाचार्य की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें