CG Board 12th Toppers List: रायपुर। प्रदेशभर के छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो गया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से इस साल के बोर्ड एग्जाम के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। शिक्षा मंडल की तरफ से आज 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा की गई। बता दें कि 12वीं का रिजल्ट 80.74 प्रतिशत रहा तो वहीं, 10वीं का रिजल्ट 75.64 प्रतिशत रहा।
टॉपर्स में बलौदाबाजार जिले के सबसे ज्यादा बच्चे
बता दें कि 12वीं में बलौदाबाजार जिले के सबसे ज्यादा बच्चे टॉपर्स में शामिल हैं। 12वीं में कुल 20 टॉपर में से 4 बच्चे बलौदाबाजार जिले के हैं। वहीं, कांकेर जिले के 3 बच्चे शामिल हैं। इस साल 12 वीं में महासमुंद की रहने वाली महक अग्रवाल ने प्रदेश भर में टॉप किया हैं। इसी तरह बलौदाबजार की रहने वाली कोपल अंबेस्ट द्वितीय स्थान और बलौदाबाजार की प्रीति व जशपुर की आयुषी गुप्ता ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया हैं।
TOP10C by ishare digital on Scribd
10वीं में किसने मारी बाजी
10वीं में जशपुर की रहने वाली छात्रा ने टॉप किया है। हाई स्कूल की परीक्षा में जशपुर की सिमरन सब्बा ने टॉप किया है। वहीं गरियाबंद की होनिषा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं जशपुर के ही श्रेयांश कुमार यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
स्टूडेंट्स इस लिंक से चेक करें रिजल्ट
स्टूडेंट्स CGBSE के आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in, cg.results.nic.in या results.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र इन वेबसाइट पर रोल नंबर और संबंधित डिटेल के साथ अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।