HP TET admit cards 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 31 जुलाई, 2022 को आयोजित होने वाली HP शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2022 परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org से अपने एडमिट कार्ड की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। एचपी टीईटी हॉल टिकट में उम्मीदवार के रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, तारीख और समय और अन्य पर्सनल डिटेल जैसी सभी प्रासंगिक जानकारी होती है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
हॉल टिकट 31 जुलाई, 2022 को आयोजित होने वाली दो परीक्षाओं- टीजीटी (नॉन मेडिकल) टीईटी और लेंगुएज शिक्षक टीईटी के लिए जारी किए गए हैं। ऑफिशिएल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे।
Read more: बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की रंगारंग शुरुआत, पहले दिन भारत का कार्यक्रम..यहां देखिए
HP TET admit cards 2022: शेड्यूल के मुताबिक इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड क्रमश: 3 अगस्त और 9 अगस्त 2022 को जारी किए जाएंगे। अब तक, HPBoSE 24 जुलाई, 2022 को J.B.T TET और शास्त्री TET परीक्षा आयोजित कर चुका है। परीक्षा 150 नंबर की होगी जिसमें 150 ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल होंगे। उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता कुल नंबरों का 60 फीसदी है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ये https://hpbose.org/OnlineServices/CET/TET/DownloadAdmitCard.aspx है।