PTI Recruitment Exam 2022: राजस्थान। राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने राजस्थान फिजकल एजुकेशन टीचर या फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने राजास्थान पीटीआई परीक्षा 2022 के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से शेड्यूल चेक कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफीशियल rsmssb.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
एग्जाम डेट जारी
राजस्थान फिजिकल एजुकेशन टीचर या फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर 2022 के दिन किया जाएगा। इस तारीख को परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक जल्द ही परीक्षा के एडमिट कार्ड भी डाउनलोड किए जा सकेंगे। ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
PTI Recruitment Exam 2022: देखें परीक्षा का शेड्यूल
– आरएसएमएसएसबी पीटीआई भर्ती परीक्षा का शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
– यहां होमपेज पर News & Notifications सेक्शन में जाएं।
– इस सेक्शन में जाने पर आपको एक लिंक मिलेगा जिस पर लिखा होगा – PTI 2022: Important Information Regarding Exam Date Schedule. इस पर क्लिक करें।
– इतना करते ही एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको आरएसएमएसएसबी फिजिकल एजुकेशन टीचर एग्जाम शेड्यूल 2022 की पीडीएफ दिख जाएगी।
– यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
– परीक्षा के विषय में या एडमिट कार्ड रिलीज के विषय में कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं। यहां आपको लेटेस्ट अपडेट्स मिलेंगे।