महासमुंद । जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, महासमुंद में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण हेतु मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत सिविंग मशीन ऑपरेटर (270 घंटे) कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये गए है। आवेदन पत्र जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज महासमुंद से प्राप्त कर जमा कर सकते है। इन कोर्स के लिए निर्धारित योग्यता 5वीं/8वीं/10वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए।
यह भी पढ़े : Pathalgaon news: सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगी, ऐसे लोगों को बनाते थे शिकार
इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ 01 फोटो, आधार कार्ड, 5वीं/8वीं/10वीं उत्तीर्ण अंकसूची, मोबाईल नंबर, ई-मेल आईडी, जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न कर आवेदन जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज बरोंडा बाजार में जमा कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, शासकीय पॉलिटेक्निक प्रशासनिक भवन द्वितीय तल, बरोंडा बाजार एवं कार्यालय मोबाईल नंबर 96858-67639, 70000-82514, 99817-36082, 88897-37390 पर संपर्क कर सकते हैं।