ग्वालियर में स्कूल वैन में लगी आग, ग्रामीणों ने छात्रों को बचाया

ग्वालियर में स्कूल वैन में लगी आग, ग्रामीणों ने छात्रों को बचाया

  •  
  • Publish Date - July 6, 2024 / 11:09 PM IST,
    Updated On - July 6, 2024 / 11:09 PM IST

ग्वालियर, छह जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश में ग्वालियर जिले के एक गांव में शनिवार सुबह एक स्कूल वैन में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने समय रहते छात्रों को बचा लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना भितरवार थाना क्षेत्र के गोहिंदा गांव में हुई।

भितरवार पुलिस थाना प्रभारी अतुल सोलंकी ने बताया कि एलपीजी से चलने वाली वैन बच्चों को स्कूल के लिए लेकर जा रही थी, तभी उसमें आग लग गई।

उन्होंने बताया कि सरपंच सोनू दुबे और कुछ अन्य ग्रामीणों ने वैन में फंसे छह बच्चों को बचाया। बाद में दमकलकर्मियों ने आग बुझा दी।

भितरवार के अनुविभागीय अधिकारी डी.एन. सिंह ने बताया कि वैन को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि प्रशासन वाहनों में एलपीजी सिलेंडर के इस्तेमाल के खिलाफ कार्रवाई तेज कर रहा है।

भाषा

शफीक सुरेश

सुरेश