मध्यप्रदेश : ग्वालियर में बिजली का करंट लगने से व्यक्ति और उसके बेटे की मौत, पत्नी और बेटी घायल

मध्यप्रदेश : ग्वालियर में बिजली का करंट लगने से व्यक्ति और उसके बेटे की मौत, पत्नी और बेटी घायल

  •  
  • Publish Date - September 9, 2024 / 12:42 AM IST,
    Updated On - September 9, 2024 / 12:42 AM IST

ग्वालियर, आठ सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में रविवार को बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि उन्हें बचाने की कोशिश में उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गईं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने बताया कि प्रेमदत्त शर्मा (42) की कोतवाली थाना क्षेत्र में अपने घर में नहाते समय बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रेमदत्त का बेटा कृष्णा उन्हें बचाने के लिए दौड़ा और वह भी करंट की चपेट में आ गया। प्रेमदत्त की पत्नी और बेटी स्नानघर में आने पर करंट लगने से झुलस गईं। उनकी चीखें सुनकर किसी ने बिजली की सप्लाई काट दी।’’

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘चारों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रेमदत्त और उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया। प्रेमदत्त की पत्नी और बेटी खतरे से बाहर हैं।’’

प्रारंभिक जांच के अनुसार, मोटर पंप के पास लटका एक इन्वर्टर तार (संभवतः टूटा हुआ) गीला हो गया और स्नानघर में करंट प्रवाहित हो गया।

भाषा रवि कांत रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल