LPG cylinder prices reduced | Commercial Cylinder Price Cut | New price of domestic LPG cylinder | LPG cylinder prices reduced

LPG Cylinder Price Update: खुशखबरी.. इतने रुपये तक सस्ते हुए LPG सिलेंडर, आज से लागू हुए नए दाम, यहाँ देखें नई कीमत..

तेल कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। देश भर में घरेलू सिलेंडर के दाम 803 रुपये ही हैं। इस साल फरवरी में घरेलू सिलेंडर के दाम में कटौती हुई थी।

Edited By :   Modified Date:  July 1, 2024 / 06:50 AM IST, Published Date : July 1, 2024/6:48 am IST

LPG cylinder prices reduced: मुंबई: आज से जुलाई का महीना शुरू हो गया है। महीने के पहले दिन ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट कर दिये हैं।

तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 30 रुपये की कटौती की गई है। यह लगातार तीसरा महीने है जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में नरमी आई है।

Mahtari Vandana Yojana : आज खिल उठेंगे महतारियों के चेहरे, सीएम साय ट्रांसफर करेंगे महतारी वंदन योजना की चौथी क़िस्त 

LPG cylinder prices reduced: आपको बता दें कि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कमर्शियल सिलेंडर की नई दरें आज से लागू हो गई। यानी आज से नई दरों पर कमर्शियल सिलेंडर उपलब्ध होंगे।

Commercial Cylinder Price Cut

कमर्शियल सिलेंडर के लेटेस्ट रेट

  • राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1676 रुपये था। आज से इनकी कीमत 1646 रुपये हो गई।
  • कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1756 रुपये हो गई है।
    मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1598 रुपये है।
  • चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से 1840.50 रुपये थी। आज से इनकी कीमत 1809.50 रुपये है।

जुलाई में चमकेगी इन पांच राशिवाले जातकों की किस्मत, जॉब से लेकर लव लाइफ तक हर काम में मिलेगी सफलता

New price of domestic LPG cylinder

घरेलु LPG सिलेंडर की नई कीमत

तेल कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। देश भर में घरेलू सिलेंडर के दाम 803 रुपये ही हैं। इस साल फरवरी में घरेलू सिलेंडर के दाम में कटौती हुई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp