New Recharge Plan Rate: जियो ही नहीं इस कंपनी ने भी महँगा कर दिया रिचार्ज प्लान.. चिंता में डूबे यूजर्स, आप भी देख ले पूरी प्राइज लिस्ट..

Jio ने लगभग सभी रिचार्ज प्‍लान्‍स को महंगा किया है। 28 दिनों की वैलिडिटी वाला 155 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज 34 रुपये महंगा होकर 189 रुपये का हो गया है। 209 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 249 रुपये का होगा।

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 10:32 AM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 10:32 AM IST

मुंबई: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्‍टपेड मोबाइल रिचार्ज प्‍लान्‍स को महंगा कर दिया है। जियो के मुताबिक नई कीमतें 3 जुलाई 2024 से प्रभावी हो जाएंगी। 28 दिनों की वैलिडिटी वाला जियो का सबसे सस्‍ता 155 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज अब 189 रुपये का हो गया है। इसी तरह 28 दिनों की वैलिडिटी वाला 399 रुपये का प्रीपेड र‍िचार्ज अब 449 रुपये का होगा। कंपनी ने सालाना प्रीपेड रिचार्ज के दाम भी बढ़ाए हैं। 2999 रुपये वाला 365 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 3599 रुपये का हो जाएगा। जियो की इस बढ़ोतरी के बाद अब एयरटेल ने भी अपने मोबाइल रिचार्ज को महंगा कर दिया हैं।

JIO Recharge Plan Hike List: JIO ने अपने यूजर्स को दिया करारा झटका, सीधे 600 रुपए तक बढ़ा दिए रिजार्च के दाम

Jio and Airtel increased the prices of recharge plans

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि नई कीमतें भारती हेक्साकॉम लिमिटेड सर्कल सहित सभी सर्कल पर लागू होंगी। कस्टमर के बजट को ध्यान में रखते हुए हमने एंट्री लेवल रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 70p की बढ़ोतरी की है, ताकि उपभोक्ताओं पर जोर ना पड़े। सभी एयरटेल प्लान के लिए नए टैरिफ कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। यूजर्स वहां जाकर अपना पसंदीदा प्लान चुनकर रिचार्ज करवा सकते हैं।

Delhi Rain Viral Video : तलाब में तब्दील हुई राजधानी की सड़कें, नाव में सैर करते नजर आए भाजपा पार्षद, वायरल हो रहा वीडियो 

Jio All New Reharge Palns

सबसे सस्‍ता 28 दिनों वाला रिचार्ज 34 रुपये महंगा

Jio ने लगभग सभी रिचार्ज प्‍लान्‍स को महंगा किया है। 28 दिनों की वैलिडिटी वाला 155 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज 34 रुपये महंगा होकर 189 रुपये का हो गया है। 209 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 249 रुपये का होगा। 239 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 299 रुपये का होगा। 349 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 399 रुपये का होगा। 399 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 449 रुपये का होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp