मुंबई: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान्स को महंगा कर दिया है। जियो के मुताबिक नई कीमतें 3 जुलाई 2024 से प्रभावी हो जाएंगी। 28 दिनों की वैलिडिटी वाला जियो का सबसे सस्ता 155 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज अब 189 रुपये का हो गया है। इसी तरह 28 दिनों की वैलिडिटी वाला 399 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज अब 449 रुपये का होगा। कंपनी ने सालाना प्रीपेड रिचार्ज के दाम भी बढ़ाए हैं। 2999 रुपये वाला 365 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 3599 रुपये का हो जाएगा। जियो की इस बढ़ोतरी के बाद अब एयरटेल ने भी अपने मोबाइल रिचार्ज को महंगा कर दिया हैं।
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि नई कीमतें भारती हेक्साकॉम लिमिटेड सर्कल सहित सभी सर्कल पर लागू होंगी। कस्टमर के बजट को ध्यान में रखते हुए हमने एंट्री लेवल रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 70p की बढ़ोतरी की है, ताकि उपभोक्ताओं पर जोर ना पड़े। सभी एयरटेल प्लान के लिए नए टैरिफ कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। यूजर्स वहां जाकर अपना पसंदीदा प्लान चुनकर रिचार्ज करवा सकते हैं।
सबसे सस्ता 28 दिनों वाला रिचार्ज 34 रुपये महंगा
Jio ने लगभग सभी रिचार्ज प्लान्स को महंगा किया है। 28 दिनों की वैलिडिटी वाला 155 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज 34 रुपये महंगा होकर 189 रुपये का हो गया है। 209 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 249 रुपये का होगा। 239 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 299 रुपये का होगा। 349 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 399 रुपये का होगा। 399 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 449 रुपये का होगा।
एयरटेल ने संशोधित मोबाइल टैरिफ की घोषणा कर दी है, ये कीमतें भारती हेक्साकॉम लिमिटेड सर्किल सहित सभी सर्कलों पर लागू होती हैं. सभी एयरटेल प्लान के लिए नए टैरिफ 3 जुलाई, 2024 से https://t.co/GEi8vNEX7u पर उपलब्ध होंगे. #LatestNews #HindiNews #Airtel #Telicom #Recharge… pic.twitter.com/yia3VQt1pu
— IBC24 News (@IBC24News) June 28, 2024