रायपुर: Cement became cheaper by Rs 45 per bag in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में लोगों को सीमेंट के दाम में बड़ी राहत मिली है। सीमेंट कंपनियों ने गरीब 45 रुपये दाम घटा दिए हैं। इसके पहले सीमेंट कंपनियों ने 50 रुपए दाम बढ़ा दिए थे। जिसके बाद पूरे प्रदेश में विरोध के स्वर उठने लगे थे।
छत्तीसगढ़ में सीमेंट कंपनियों ने 50 रुपए दाम बढ़ा दिए थे, जिसे लेकर कांग्रेस समेत आम आदमी राज्य सरकार के खिलाफ विरोध पर उतर गए थे। इसके साथ ही बीजेपी के रायपुर सांसद समेत कई नेताओं ने नाराजगी भी जताई थी और सीमेंट के दाम वापस लेने की मांग की थी।
छत्तीसगढ़ में कंपनियों ने शनिवार को सीमेंट की कीमत 45 रुपये घटाने की घोषणा की। कंपनियों ने तीन सितंबर को सीमेंट की प्रति बोरी की कीमत 50 रुपये बढ़ाने की घोषणा की थी। चौतरफा दबाव के बाद कंपनियों ने दाम वापस ले लिया है। अब रिटेल में सीमेंट 255 से 265 रुपये प्रति बैग बिक रही है। कंपनियों के इस फैसले से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।