Agniveer Latest News: अग्निवीर की शहादत पर परिजन को मिलेगी नौकरी और सरकारी मदद.. कैबिनेट की बैठक में लगी फैसले पर मुहर

प्रोजेक्ट भवन में संपन्न हुई बैठक में कुल 44 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक में राज्य कर्मियों के वेतन में महंगाई भत्ता 230 से बढ़ा कर 239% किया गया है।

  •  
  • Publish Date - August 29, 2024 / 08:20 PM IST,
    Updated On - August 29, 2024 / 08:22 PM IST

Martyr Agniveer family will get compassionate government job : रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में हुई बैठक में बड़ा फैसला लिया गया हैं। सोरेन सरकार का यह फैसला अग्निवीर के जवानों से जुड़ा हुआ हैं। फैसले के मुताबिक़ शहीद होने वाले अग्निवीरों के आश्रितों को झारखंड सरकार आर्थिक मदद देगी। साथ ही एक आश्रित को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। इस फैसले में किसी भी विवाद से बचने सरकार ने आश्रित को पूरी तरह से परिभाषित किया है। शहीद अग्निवीर की पत्नी के साथ-साथ इसमें पुत्र और दत्तक पुत्र को भी शामिल किया गया है।

CM Gave Up Salary: इस चुनावी घोषणा ने बिगाड़ा राज्य का बजट?.. अब मुख्यमंत्री और मंत्री नहीं लेंगे दो महीने की पगार, किया ऐलान

Jharkhand Cabinet Decision Today

बिजली बिल माफ़ का भी ऐलान

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने 39.44 लाख लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। कैबिनेट ने 39,44,389 लोगों के बिजली बिल माफ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। सरकार के इस फैसले से खजाने पर 3,584 करोड़ रुपए का बोझ आएगा। कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट सचिव वंदना दाडेल ने यह जानकारी दी है।

Hyundai New Electric Car: सिंगल चार्ज में 900 किलोमीटर से ज्यादा का रेज देगी हुंडई की ये नई ईवी, जानें कब होगी लॉन्च

Increase in dearness allowance

महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी

Martyr Agniveer family will get compassionate government job : झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक के अनुसार प्रोजेक्ट भवन में संपन्न हुई बैठक में कुल 44 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक में राज्य कर्मियों के वेतन में महंगाई भत्ता 230 से बढ़ा कर 239% किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp