Centrel Govt Announced Chennai Metro Rail Phase 2 Project | Centrel Cabinet All Decisions

Centrel Govt Announced Metro Rail Project: हो गया मेट्रो का ऐलान.. बनेंगे 120 अत्याधुनिक मेट्रो स्टेशन, मोदी सरकार ने बताई कितनी आएगी लागत

Centrel Govt Announced Chennai Metro Rail Phase 2 Project

Edited By :   Modified Date:  October 3, 2024 / 09:57 PM IST, Published Date : October 3, 2024/9:56 pm IST

Centrel Govt Announced Chennai Metro Rail Phase 2 Project: नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस मीटिंग में मंत्रीमंडल ने कई अहम निर्णय लिए है। बैठक के बाद इन फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैषणव ने दी है।

Supreme Court Canteen on Navratri: सुप्रीम कोर्ट के कैंटीन में ही नवरात्रि का असर.. नहीं मिलेगा नॉनवेज और प्याज-लहसुन वाले आइटम, वकीलों ने जताया विरोध

Centrel Cabinet All Decisions

चेन्नई में मेट्रो रेल परियोजना फेज-2 को हरी झंडी

Centrel Govt Announced Chennai Metro Rail Phase 2 Project: कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि चेन्नई मेट्रो फेज 2 को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। यह काफी महंगी परियोजना होगी और इस पर 63, हजार 246 करोड़ रुपये व्यय। रेलमंत्री ने बताया कि मेट्रो परियोजना का यह दूसरा फेज 119 किलोमीटर का होगा। इसके लिए 120 अत्याधुनिक स्टेशनों का निर्माण होगा। इसमें खर्च होने वाली राज्य और केंद्र द्वारा समान रूप से 50 -50 फीसदी शेयर के आधार पर किया जाएगा।

Kailash Parvat Tour Package: शिव भक्तों के लिए खुशखबरी.. अब भारत की भूमि से ही कर सकेंगे कैलाश पर्वत के दर्शन, धामी सरकार ने बनाया 5 दिवसीय टूर पैकेज

Bonus to railway employees

रेल कर्मचारियों को बोनस

Centrel Govt Announced Chennai Metro Rail Phase 2 Project: बैठक में रेलवे के कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए उनके लिए बोनस का ऐलान किया गया है। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक़ केंद्रीय कैबिनेट ने 11,72,240 रेल विभाग के कर्मचारियों को 2028.57 करोड़ रुपये के 78 दिनों के बोनस के भुगतान को मंजूरी दी है। बोनस की यह राशि विभिन्न श्रेणियों के रेलवे कर्मचारियों जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, मंत्रालयिक कर्मचारी और अन्य ग्रुप एक्ससी कर्मचारियों को दी जाएगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो