जोमैटो का शेयर 11 प्रतिशत टूटकर सर्वकालिक निचले स्तर पर

जोमैटो का शेयर 11 प्रतिशत टूटकर सर्वकालिक निचले स्तर पर

  •  
  • Publish Date - July 25, 2022 / 09:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) ऑनलाइन माध्यम से खाने-पीने के सामान की डिलिवरी करने वाले मंच मंच जोमैटो का शेयर सोमवार को दिन में कारोबार के दौरान 11 प्रतिशत से अधिक लुढ़ककर अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया।

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के इक्विटी शोध विश्लेषक पुनीत पटनी ने कहा कि जोमैटो लिमिटेड का शेयर 23 जुलाई को अनिवार्य पूर्व-आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) शेयरधारकों की लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को अपने सर्वकालिक निचले स्तर तक गिर गया।

कंपनी का शेयर बीएसई में 11.37 प्रतिशत की बड़ी गिरावट लेकर 47.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। एक समय यह 14.25 प्रतिशत तक गिरकर 46 रुपये प्रति शेयर के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया था।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर जोमैटो का शेयर 11.27 प्रतिशत गिरकर 47.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

भाषा जतिन अजय

अजय