नई दिल्ली : Zomato’s Co-Founder Resigned : ऑनलाइन फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी Zomato से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। Zomato की को-फाउंडर और चीफ पीपुल ऑफिसर आकृति चोपड़ा ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। आकृति चोपड़ा का इस्तीफा आज यानि 27 सितंबर 2024 से ही मान्य होगा। जोमैटो ने स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में उनके इस्तीफे की जानकारी को साझा किया है।
Zomato’s Co-Founder Resigned : बता दें कि, लिस्टेड कंपनी होने के सेबी की लिस्टिंग रेगुलेशन के तहत स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित करते हुए जोमैटो ने बताया कि, आकृति चोपड़ा जो कि कंपनी की को-फाउंडर और चीफ पीपुल ऑफिसर हैं जो कि सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल के तौर पर डेजीग्नेटेड हैं उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने बताया कि, आकृति चोपड़ा का इस्तीफा 27 सितंबर 2024 से ही प्रभावी होगा। कंपनी ने बताया कि उन्होंने अपनी दूसरी रूचि को आगे बढ़ाने के लिए इस्तीफा दिया है।
Zomato’s Co-Founder Resigned : आकृति चोपड़ा ने जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल को ईमेल लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने अपने ईमेल में लिखा, चर्चा के मुताबिक मैं अपना इस्तीफा भेज रही है जो कि 27 सितंबर 2024 से ही प्रभावी होगा। 13 साल की अतुल्यनीय समृद्धि वाली यात्रा बेहद शानदार रही है। सभी चीजों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मैं हमेशा एक कॉल की दूरी पर हूं।
स्पाइसजेट ने 32 नयी उड़ानें शुरू कीं
9 hours ago