जोमैटो का तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 57.2 प्रतिशत घटा

जोमैटो का तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 57.2 प्रतिशत घटा

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 04:13 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 04:13 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) ब्लिंकिट के स्वामित्व वाली खाद्य वितरण प्रमुख जोमैटो का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 57.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59 करोड़ रुपये रह गया है।

कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में शुद्ध लाभ 138 करोड़ रुपये रहा था।

तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 5,405 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 3,288 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका कुल खर्च 2023-24 की इसी अवधि के 3,383 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,533 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा निहारिका अजय

अजय