बीएसई सेंसेक्स में शामिल होगी जोमैटो

बीएसई सेंसेक्स में शामिल होगी जोमैटो

  •  
  • Publish Date - November 22, 2024 / 08:32 PM IST,
    Updated On - November 22, 2024 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) ऑनलाइन खाना ऑर्डर की सुविधा देने वाली कंपनी जोमैटो 23 दिसंबर से जेएसडब्ल्यू स्टील की जगह मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स में शामिल होगी।

यह बीएसई की अनुषंगी कंपनी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा घोषित नवीनतम पुनर्गठन का हिस्सा है।

एशिया इंडेक्स ने शुक्रवार को घोषणा की कि ये बदलाव 23 दिसंबर, 2024 से प्रभावी होंगे।

तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक (इंडेक्स) में जोमैटो का शामिल होना कंपनी के लिए मील का पत्थर है। कंपनी के शेयर में पिछले एक साल में अच्छी तेजी आई है।

इसके अलावा, यह पुनर्गठन सेंसेक्स से आगे बढ़कर बीएसई 100, बीएसई सेंसेक्स 50 और बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 जैसे अन्य सूचकांकों पर भी असर डालेगा।

बीएसई सेंसेक्स 50 में फेरबदल के एक हिस्से के रूप में, सूचकांक में प्रमुख रूप से जुड़ने वालों में जोमैटो, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड शामिल हैं।

दूसरी ओर, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और एलटीआई माइंडट्री सूचकांक से बाहर निकलेगी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण