ज़िंका लॉजिस्टिक्स का शेयर करीब तीन प्रतिशत चढ़कर सूचीबद्ध; बाद में गिरावट

ज़िंका लॉजिस्टिक्स का शेयर करीब तीन प्रतिशत चढ़कर सूचीबद्ध; बाद में गिरावट

  •  
  • Publish Date - November 22, 2024 / 11:29 AM IST,
    Updated On - November 22, 2024 / 11:29 AM IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) ट्रक संचालकों के डिजिटल मंच जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्युशंस लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को 273 रुपये के निर्गम मूल्य से लगभग तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर की शुरुआत निर्गम मूल्य से 2.21 प्रतिशत ऊपर 279.05 रुपये पर हुई। लेकिन, बाद में शेयर ने शुरुआती बढ़त खो दी और 3.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ यह 263.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

एनएसई पर शेयर 2.89 प्रतिशत चढ़कर 280.90 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में कंपनी का शेयर तीन प्रतिशत गिरकर 264.65 रुपये पर आ गए।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 4,697.86 करोड़ रुपये रहा।

सोमवार को बोली के अंतिम दिन तक जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश को 1.86 गुना अभिदान मिला था।

शेयर बिक्री का मूल्य दायरा 259-273 रुपये प्रति शेयर था।

आईपीओ में 550 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए गए तथा 2.06 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई।

भाषा अनुराग

अनुराग

अनुराग