जेनएआई से सॉफ्टवेयर विकास में हो सकती है 20-40 प्रतिशत की बचत: रिपोर्ट

जेनएआई से सॉफ्टवेयर विकास में हो सकती है 20-40 प्रतिशत की बचत: रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 03:03 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 03:03 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) जनरेटिव एआई (जेनएआई) से सॉफ्टवेयर विकास चक्र में 20-40 प्रतिशत की बचत हो सकती है और दक्षता लाभ से होने वाली बचत को फिर से अधिक प्रौद्योगिकी नवोन्मेषण के कारोबार में लगाया जा सकता है।

एक्सिस कैपिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेहतर व्यवसाय के लिए बचत को नवीन प्रौद्योगिकी में वापस लगाए जाने की उम्मीद है, जेन एआई द्वारा प्रौद्योगिकी खर्च को कम करने की संभावना नहीं है।

‘जेनएआई: मिलेनियल शेपशिफ्टर टू ट्रांसफॉर्म सर्विसेज’ नामक रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ जेन एआई सॉफ्टवेयर विकास में 20-40 प्रतिशत की बचत कर सकता है। एक्सिस कैपिटल के संस्थागत शोध में प्रौद्योगिकी व्यय में कोई जोखिम नहीं दिखता है, क्योंकि इन बचत को बेहतर कारोबार के लिए नवीन प्रौद्योगिकरी में वापस लगाया जा सकता है।’’

अग्रणी संस्थानों के शोधकर्ताओं ने तीन संगठनों के करीब 5,000 डेवलपर की उत्पादकता वृद्धि पर गौर किया और पाया कि कृत्रिम मेधा (एआई) ने सॉफ्टवेयर डेवलपर की उत्पादकता में 26 प्रतिशत की वृद्धि की है।

रिपोर्ट कहती है, ‘‘ एआई में रुचि तथा उपयोग तेजी से बढ़ रहा है…माइक्रोसॉफ्ट गिटहब एंटरप्राइज ने पाया कि 18 महीने की अवधि में एआई परियोजनाओं में ग्राहकों की रुचि 100 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि वास्तविक उपयोग में 11.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय