नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में लगभग तीन गुना होकर 163.6 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 58.5 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।
समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से राजस्व 940.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,027.4 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा कि कुल व्यय घटकर 1,734.7 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,931.1 करोड़ रुपये था।
भाषा योगेश रमण
रमण