YouTube Removes 22 Lakh Videos In India: नई दिल्ली। पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने दुनिया भर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 90 लाख से ज्यादा वीडियो हटा दिए हैं। यूट्यूब ने अपने सामुदायिक दिशानिर्देशों के उल्लंघन के मामले में पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच भारत में 22.5 लाख से अधिक वीडियो हटाए हैं। वीडियो हटाने की सूची में अमेरिका और रूस जैसे देशों को पछाड़ते हुए भारत शीर्ष पर रहा है।
यूट्यूब के आंकड़ों के अनुसार, 12,43,871 वीडियो हटाते हुए सिंगापुर इस सूची में दूसरे स्थान पर और अमेरिका 7,88,354 वीडियो हटाते हुए तीसरे स्थान पर है। इंडोनेशिया 7,70,157 वीडियो हटाने के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि रूस में 5,16,629 वीडियो हटाए गए हैं।
YouTube Removes 22 Lakh Videos In India: वैश्विक स्तर पर 2023 की चौथी तिमाही के दौरान यूट्यूब ने अपने सामुदायिक मानदंडों का उल्लंघन करने के कारण 90 लाख से अधिक वीडियो हटा दिए। इनमें से 96 प्रतिशत से अधिक वीडियो के बारे में लोगों के बजाय मशीनों के जरिये जानकारी मिली। वीडियो को हानिकारक या खतरनाक सामग्री, बाल सुरक्षा, हिंसक या ग्राफिक सामग्री, नग्नता और यौन सामग्री, गलत सूचना और अन्य सामुदायिक मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए हटा दिया गया था।