UPI Credit Card: यूपीआई यूजर्स की बल्ले-बल्ले.. अकाउंट में पैसे नहीं होने के बाद भी होगा पेमेंट, यहां देखें प्रोसेस

UPI Credit Card: यूपीआई यूजर्स की बल्ले-बल्ले.. अकाउंट में पैसे नहीं होने के बाद भी होगा पेमेंट, यहां देखें प्रोसेस

  •  
  • Publish Date - July 11, 2024 / 08:30 PM IST,
    Updated On - July 11, 2024 / 08:30 PM IST

नई दिल्ली। आम आदमी के लिए बढ़ती महंगाई के चलते आजकल घर चलाना बेहद मुश्किल हो गया है। कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि घर में राशन लेने के लिए पैसे नहीं होते, जिसके चलते उन्हें दुकानदार के सामने उधार में सामान के लिए जी हुजूरी करनी पड़ती है। लेकिन अब से ये नौबत नहीं आएगी। जी हां, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) जल्‍द ही UPI यूज करने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी सुविधा लॉन्च करने की तैयारी में है।

Read more: Ladki Bahin Yojana Online Apply: महिलाओं की मौज… इस योजना के तहत हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया 

क्रेडिट कार्ड की तरह काम करेगा UPI अकाउंट 

इस नई सुविधा के शुरू होने के बाद आपका UPI अकाउंट क्रेडिट कार्ड की तरह काम करेगा, जहां ग्राहक खाते में पैसा न होने पर ही आराम से UPI पेमेंट कर सकेगा।  नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का कहना है कि अब यूजर्स का UPI अकाउंट ही क्रेडिट कार्ड की तरह काम करेगा और हर ग्राहक को उसके सिबिल स्‍कोर के हिसाब से क्रेडिट लाइन मिलेगी। लेकिन, इस क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल सिर्फ मर्चेंट के पास किया जा सकेगा। NPCI ने इस सुविधा के लिए अब तक आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, पीएनबी, इंडियन बैंक और एक्सिस बैंक का साथ मिल गया है।

Read more: Jio New Recharge Plan: जियो यूजर्स की मौज… कंपनी ने पेश किए ये दो धांसू प्लान्स, 1 महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे कई बेनिफिट्स 

दुकानदारों को भी मिलेगा लाभ

इस सुविधा का लाभ न सिर्फ उपभोक्ता बल्कि दुकानदारों को भी इससे लाभ मिलेगा। अभी क्रेडिट कार्ड से 2 हजार से ऊपर का पेमेंट करने पर दुकानदारों को करीब 2 फीसदी का चार्ज देना पड़ता है। UPI में क्रेडिट लाइन मिलने के बाद ऐसी किसी भी तरह की फीस नहीं देनी पड़ेगी। हालांकि ये बात अलग है कि कार्ड में आपको कोई ब्‍याज नहीं लगता, जबकि UPI  की क्रेडिट लाइन में आपको ब्‍याज देना पड़ेगा।

Read more: School Timing Changed: 20 से ज्यादा स्कूलों में बदलेगा छुट्टियों का समय, इस वजह से लिया गया फैसला 

इन स्थितियों में देना होगा ब्याज

UPI में मिलने वाली क्रेडिट लाइन पर आपको केवल तभी ब्याज देना पड़ेगा जब तक कि आपने फंड का इस्‍तेमाल नहीं किया हो। आप जितने फंड का इस्‍तेमाल करेंगे, सिर्फ उतनी राशि पर ही ब्‍याज का भुगतान करना होगा। बता दें कि 8 साल पहले लांच हुई UPI सुविधा ने डिजिटल पेमेंट में डेबिट कार्ड के इस्‍तेमाल लगभग खत्म कर दिया है। वहीं, अब माना जा रहा है कि क्रेडिट लाइन मिलने से क्रेडिट कार्ड के इस्‍तेमाल पर भी अंकुश लगेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp