नई दिल्लीः Your luck can change कई लोगों को पुराने सिक्के और नोटों के कलेक्शन का शौक होता है। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो आपके पास पैसा कमाने का बढ़िया तरीका है। आपके पास एक रुपए का पुराना सिक्का है तो 3.75 लाख रुपए कमा सकते हैं। दरअसल, देसी-विदेशी हर तरह के बहुत सारे सिक्के ऐसे होते हैं, जो वर्षों पहले बंद हो चुके हैं और ये अब नहीं के बराबर दिखते हैं। यहां हम जिस सिक्के के बारे में बात कर रहे हैं, उसमें कुछ खासियतें होनी चाहिए। olx।in के मुताबिक, एक रुपए का यह दुर्लभ सिक्का वर्ष 1942 में ब्रिटिश शासन के दौरान जारी हुआ था। इस सिक्के के एक तरफ अंग्रेजी और उर्दू में एक रुपए इंडिया 1972 (One Rupee India 1942) लिखा हुआ है। वहीं सिक्के के दूसरी ओर ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज षष्ठम (George VI King Emperor) की तस्वीर मुद्रित है।
कहां बिक रहा है यह सिक्का?
Your luck can change कई कॉमर्स वेबसाइट OLX (https://www।olx।in/) पर यह सिक्का बिक रहा है। इसकी कीमत 3.75 लाख रुपए रखी गई है। इस वेबसाइट पर इस तरह के यूनीक सिक्कों की सेल चलती रहती है। इस खास सिक्के की कीमत इसके सेलर ने तय कर रखी है। पुराने सिक्कों के शौकीन जिस किसी को भी यह सिक्का पसंद आता है, वह इसे खरीद सकता है।
Read more : क्रिकेट के मैदान पर गजब का संयोग, पति-पत्नी ने एक ही समय में पाकिस्तान के खिलाफ की बैटिंग, जानिए कैसे
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म olx पर सेलर के तौर पर खुद को रजिस्टर करके आप ऑनलाइन बोली आमंत्रित कर सकते हैं। ऐसे दुर्लभ सिक्कों के लिए आपको मोटी कीमत मिल सकती है। अगर आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओएलएक्स (olx) पर सिक्के बेचना चाहते हों तो वहां रजिस्टर करने के बाद फ्री ऑफ कॉस्ट विज्ञापन पोस्ट करके ऑक्शन करा सकते हैं। जो भी सिक्के को खरीदने के इच्छुक होंगे, वे आपसे संपर्क करेंगे।
Read more : रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका में स्कूल के बाहर गोलीबारी, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
कई और भी वेबसाइट्स देती हैं सुविधा
पुराने सिक्कों और नोट की खरीद-बिक्री के लिए quickr, ebay, indiancoinmill, Indiamart और CoinBazar जैसी कई वेबसाइट्स ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है। इन वेबसाइट्स पर आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम, ई-मेल वगैरह जानकारी देकर रजिस्टर करना होता है। फिर आपको सिक्के की तस्वीर और डिटेल्स डालकर इसकी तय कीमत दर्ज करनी होती है। यहां से इच्छुक खरीदार आपसे संपर्क करेंगे और आपको तय कीमत देकर सिक्का खरीद सकते हैं।