ITR Filing Process: नई दिल्ली। अप्रैल शुरू होते ही बीते वित्त वर्ष का इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। वैसे तो 1 अप्रैल से ही ITR भरने की शुरुआत हो जाती है, लेकिन तमाम नौकरीपेशा लोगों को उनके नियोक्ता की ओर से फॉर्म 16 नहीं मिल पाता और फिर वे चाहकर भी अपना रिटर्न दाखिल नहीं कर पाते हैं। अब इस काम को करने के लिए सिर्फ 15 दिन ही बचे हुए हैं। 31 जुलाई इसकी लास्ट डेट है। अगर आप भी इनकम टैक्स रिटर्न भरने जा रहे हैं तो जान लीजिये कि आईटीआर भरते समय की गई कुछ गलतियां आप पर भारी पड़ सकती हैं।
आयकर विभाग के नियम के अनुसार अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय कोई गलत जानकारी देते हैं या सोर्स ऑफ इनकम या फिर इससे संबंधित किसी भी तरह की जानकारी छुपाते हैं तो आयकर विभाग आपको नोटिस भी भेज सकता है। इसके अलावा आप पर कार्रवाई भी कर सकता है। इस कार्रवाई के तहत दोषी पाए जाने पर जुर्माने से लेकर जेल तक का प्रावधान है। ऐसे में अगर आप भी आयकर रिटर्न दाखिल कर रहे हैं तो यहां बताई गईं गलतियां भूल से भी न करें।
आईटीआर दाखिल करते समय सही ITR फॉर्म चुनें। आईटीआर फॉर्म का चुनाव अपनी आय और इनकम के सोर्स के आधार पर करें क्योंकि गलत ITR फॉर्म भरने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है।
आईटीआर भरते समय अपनी व्यक्तिगत जानकारियां एकदम सही-सही दें। आपका नाम, पैन कार्ड डिटेल्स, आधार कार्ड डिटेल्स, बैंक अकाउंट की डिटेल्स, घर का एड्रेस आदि सभी डिटेल्स को ठीक-ठीक भरें। आजकल सभी जानकारियां विभाग के पास किसी न किसी दस्तावेज के माध्यम से सेव रहती हैं। ऐसे में आपकी एक गलती आपको बड़े मुसीबत में डाल सकती है।
इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय अपनी आय और आय के स्रोत की सही जानकारी दें। अपनी सैलरी, किसी भी सोर्स से आ रहे ब्याज, किराये से होने वाले आय, कैपिटल गेन सहित किसी भी तरह के आय और उसके स्रोत की विस्तृत जानकारी देना अनिवार्य है। अगर आपने कोई आय या स्रोत छुपाई तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है।
आपकी कंपनी की तरफ से दिए गए फॉर्म 16/16 A से टीडीएस की सभी जानकारी अपने आईटीआर फॉर्म में जरुर दिखाएं। अगर आप इसे छुपाते हैं तो आप पर कार्रवाई की जा सकती है।
इनकम टैक्स अधिनियम 80सी, 80डी, 80जी के तहत टैक्स में बेनिफिट लेने के लिए आपको अपने सभी इन्वेस्ट जैसे- एसआईपी, एफडी, पॉलिसी सहित अपने खर्चे और कटौती की पूरी जानकारी दें।
अगर आपने कहीं ऐसी जगह इन्वेस्ट किया है जहां से आपको ब्याज से इनकम हो रही है तो इसकी भी पूरी जानकारी दें। अगर आप इसकी जानकारी छुपाते हैं या गलत जानकारी देते हैं तो आप पर कार्रवाई की जा सकती है।
आईटीआर दाखिल करते समय दी गई जानकारियों को फॉर्म 26AS के साथ मिलान जरुर करें। दरअसल, फॉर्म 26AS में आपके टैक्स भुगतान, TDS और बाकी आयकर से संबंधी जानकारियां दी गई होती हैं।
आयकर रिटर्न दाखिल करते समय दी गई जानकारियों जैसे-आपकी आय, आय के स्रोत, किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट, टैक्स में कटौती, रेंट और ब्याज से होने वाले इनकम से जुड़े सभी डाक्यूमेंट्स, रसीदों या किसी भी तरह के प्रमाणों को संभाल कर रखें। ताकि आगे किसी भी तरह की जांच में इसकी जरूरत पड़े तो आपके पास सभी प्रमाण हों।
आयकर विभाग हर वित्तीय वर्ष के लिए ITR भरने के लिए एक तय सीमा देता है। इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि समय पर आईटीआर दाखिल करने से आप अपने ITR फॉर्म को लास्ट डेट से पहले संशोधित कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आईटीआर देर से फाइल करने पर आपको जुर्माना लग सकता है और लेट फीस देना पड़ सकता है।
ITR दाखिल करने के बाद समय पर उसे वेरीफाई जरुर करें। ध्यान रहे कि आईटीआर वेरीफाई न करने पर आपका आईटीआर फाइलिंग अमान्य हो जाता है। ऑनलाइन ITR दाखिल करने के बाद इसे तय सीमा के भीतर नेट बैंकिंग या आधार आदि के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक रूप से या आयकर विभाग को हस्ताक्षर के साथ अपने ITR की फिजिकल कॉपी भेजकर वेरीफाई करना अनिवार्य होता है।
ITR Filing Process: लेट फीस के साथ इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना मूल आईटीआर फाइल करने जैसा ही है, इसमें आपको केवल जुर्माने के तौर पर 1 हजार से 50 हजार रुपए तक की राशि आपके सालाना इनकम के आधार पर जमा करनी होगी।
– बिलेटेड इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए सबसे पहले आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं।
– आगे जाकर इनकम टैक्स रिटर्न का विकल्प चुनें और फिर एसेसमेंट ईयर और वित्त वर्ष का चुनाव कर लें।
– आगे आपको New Filing के विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करके Individual के विकल्प का चुनाव कर लें।
– Individual व्यक्ति को आईटीआर फॉर्म-1 का चुनाव करना होगा और आगे Lets Gets Started पर क्लिक करना होगा।
– आपके सामने इनकम टैक्स की सारी डिटेल्स खुल जाएगा फिर Proceed to Validation के विकल्प को चुनें।
– आगे आपकी जितनी पेनाल्टी बनती है उतनी जमा कर दें और आपका बिलेटेड आईटीआर फाइल हो जाएगा।