These 5 credit cards will get benefits: क्रेडिट कार्ड आज के समय में फायदे का सौदा है। आज के समय में ज्यादातर लोगों की जेब में आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा। क्योंकि क्रेडिट कार्ड को यदि दिमाग से यूज किया जाए तो बहुत फायदे का सौदा होता है। यही नहीं आपको पैसों के लिए किसी के सामने हाथ भी नहीं फैलाने पड़ते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे कौन से क्रेडिट कार्ड हैं जिन्हें लेने पर कम एनुअल फीस देनी होती है। इसके साथ ही रिवार्ड्स के साथ कई अन्य सुविधाएं भी यूजर्स को मिलती है।
Read more: Mohammed Shami: गुजरात टाइटंस को लगा तगड़ा झटका! IPL 2024 से बाहर हुए मोहम्मद शमी…
चलिए आज हम आपको ऐसे ही पांच क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएंगे, जिन्हें लेना आपके लिए बेहद लाभदायक होगा। हालांकि क्रेडिट कार्ड उन्हें ही यूज करना चाहिए, जिन पर पैसे का आवागमन होता रहता हो, अन्यथा फंस भी सकते हैं। इसलिए ऐसे लोग ही क्रेडिट कार्ड लें…
सबसे पहले बताते हैं बीपीसीएल एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बारे में… इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप बीपीसीएल पेट्रोल पंपों पर ईंधन पर खर्च किए गए। प्रत्येक 100 रुपये पर 13X रिवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं। यही नहीं इसका एनुअल चार्ज भी बेहद कम है। कुल 499 रुपए के एनुअल चार्ज पर आप बीपीसीएल कार्ड ले सकते हैं। इसके अलावा इस कार्ड पर ग्रोसरी, डिपार्टमेंट स्टोर, मूवीज और डाइनिंग कैटेगरी पर अच्छे-खासे रिवार्ड आपको मिलते हैं।
एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड के जरिए Google Pay ऐप पर मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट (ब्रॉडबैंड, एलपीजी, बिजली, गैस और पानी) करने पर अनलिमिटेड 5 फीसदी कैशबैक मिलता है। इस कार्ड के जरिए स्विगी, जोमैटो और ओला पर पेमेंट करने अनलिमिटेड 4 फीसदी कैशबैक मिलता है। अन्य सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजैक्शन पर अनलिमिटेड 2 फीसदी कैशबैक कमा सकते हैं। इस कार्ड के जरिए आप साल में 4 बार फ्री में डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं। इस कार्ड की एनुअल फी 499 रुपए हैं।
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर की जाने वाली खरीद के लिए 5 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है। इस कार्ड के जरिए Cleartrip, PVR, Uber, Swiggy, Cure.Fit और Tata Sky पर खर्च करने पर 4 फीसदी कैशबैक मिलता है। कार्ड होल्डर को साल भर में 4 एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फ्री मिलता है। इस कार्ड की एनुअल फी 500 रुपए है।
Read more: ‘किसी भी तरह का क्राइम करना हो बीजेपी में आ जाओ…’, PCC जीतू पटवारी का भाजपा पर बड़ा आरोप
एचडीएफसी मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्लिपकार्ट, अमेजन, बिगबास्केट, रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोर और स्विगी पर 10X कैशप्वाइंट्स, मर्चेंट लोकेशन पर ईएमआई खर्च पर 5X कैशप्वाइंट्स और अन्य श्रेणियों में खर्च किए गए प्रति 150 रुपये पर 2 कैशप्वाइंट्स मिलता है। एक तिमाही में 50 हजार रुपये खर्च करने पर यूजर को 500 रुपए का गिफ्ट वाउचर मिलता है। इस कार्ड की सालाना फीस 500 रुपए है।
These 5 credit cards will get benefits: स्टैंडर्ड चार्टर्ड ईजमाईट्रिप क्रेडिट कार्ड के जरिए ईजमाईट्रिप ऐप/वेबसाइट पर होटल बुक करने पर 20 फीसदी और फ्लाइट बुक करने पर 10 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट मिलता है। ईजमाईट्रिप के अलावा दूसरे ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म पर इस कार्ड के जरिए टिकट बुक करने पर 10X रिवॉर्ड प्वाइंट्स (रिवार्ड रेट- 2.50 फीसदी) मिलता है। इस कार्ड की एनुअल फीस 350 रुपए है।