Business Idea: आज ही कम लागत में शुरू करें ये धांसू बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई... | Best Small Business Ideas 2024

Business Idea: आज ही कम लागत में शुरू करें ये धांसू बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई…

Best Small Business Ideas 2024: आज ही कम लागत में शुरू करें ये धांसू बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई...

Edited By :  
Modified Date: April 19, 2024 / 06:55 PM IST
,
Published Date: April 19, 2024 6:53 pm IST

Best Small Business Ideas 2024: अगर आप बिजनेस शुरू कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आज हम आपको ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कम समय में मोटा पैसा कमा सकते हैं। सुपारी की खेती के बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे तगड़ी कमाई होगी। दुनिया का 50 फीसदी सुपारी उत्पादन भारत में होता है। इसका इस्तेमाल पान गुटखा से लेकर धार्मिक कामों में इस्तेमाल होता है।

Read more: Madhavi Latha Viral Video: कहां से आ गई मस्जिद? ओवैसी पर जमकर भड़कीं माधवी लता, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो… 

सुपारी की खेती किसी भी मिट्टी में की जा सकती है। हालांकि दोमट चिकनी मिट्टी इसके लिए बेहतर माना जाता है। इसके पेड़ नारियल की तरह 50-60 फीट लंबे होते हैं। 7-8 साल में इसमें फल लगना शुरू हो जाते हैं। एक बार में आपने इसकी खेती शुरू कर दी तो कई दशकों तक मोटी कमाई करते रहेंगे। सुपारी का पौधा जिस खेत में लगा हो उसमें पानी निकासी की पूरी व्यवस्था हो। हो सकता है कि कहीं-कहीं जलभराव होना संभव है।

कैसे करें सुपारी की खेती?

सुपारी के पौधों की खेती बीज से पौधों को तैयार करने यानी नर्सरी तकनीकी से करते हैं। इसके लिए सबसे पहले बीजों को क्यारियों में तैयार किया जाता है। जब ये बीज पौधों के रूप में तैयार हो जाएं तो इनकी खेतों में रोपाई की जाती है। जहां भी इनकी पौधों की रोपाई करें वहां पानी का बहाव बेहतर होना चाहिए। ताकि पौधों के पास पानी टिकने न पाए। पानी के बेहतर बहाव के लिए छोटी-छोटी नालियां भी बनाई जा सकती है। सुपारी की खेती जुलाई में लगाना बेहतर होता है। खाद के लिए आप गोबर की खाद या कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल करें तो अच्छा रहेगा।

Read more: Fraud News: सहायक शिक्षक से 12 लाख रुपए की ठगी, इस मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR… 

कितनी होगी सुपारी की खेती से कमाई?

Best Small Business Ideas 2024: सुपारी के पेड़ में लगे हुए फलों की तुड़ाई तभी करें जब तीन चौथाई हिस्सा पक गया हो। सुपारी बाजार अच्छे कीमत पर बिक जाती है। इसकी कीमत करीब 400 रुपए से 700 रुपयों किलों तक आसानी से बिक जाएगी। ऐसे में अगर एक एकड़ में सुपारी की खेती की जाती है तो बंपर मुनाफा कमा सकते हैं। पेड़ों की संख्या के हिसाब से इसमें मुनाफा करोड़ों रुपये में पहुंच सकता है। ये पेड़ करीब 70 साल तक मुनाफा देते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp