Earn money by mobile image click : ऐसा माना जाता है कि पैसा कमाना काफी मुश्किल होता है,लेकिन हम आपको पैसा कमाने का बहुत आसान तरीका बता रहे हैं। इसके लिए आपको कुछ स्पेट को फॉलो करना होगा। यदि आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन है तो उससे फोटो खींचकर आपको एक वेबसाइट पर अपलोड करना है, वह वेबसाइट आपको इसके बदले में पैसा देगी।
जैसा कि हम जानते हैं आजकल स्मार्टफोन्स बढ़िया कैमरे के साथ आने लगे हैं, इसलिए इनसे फोटोज भी काफी अच्छी आती है, कैमरे में कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं। तो इन्हीं क्लिक से आप पैसे भी कमा सकते हैं।
Many of you asked us apps to make money online, here is amazing app named as Diu win games that can help you to make money online.
Getty Images जैसी इमेज इजेंसी के बारे में तो आप पहले से ही जानते होंगे, इन एजेंसियों में प्रोफेशनल फोटोग्राफर फोटो शेयर करते हैं और पैसे कमाते हैं। ठीक इसी तरह आप भी अपने मोबाइल से क्लिक किए हुए इमेज शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
अब आपको बताते हैं कि इन फोटोज को कहां अपलोड करना है, इसके लिए आपको https://www.clickasnap.com/ पर जाना होगा और मोबाइल से क्लिक की हुईं अच्छी तस्वीरों को अपलोड करना होगा। इस वेबसाइट के फाउंडर Mike Browne हैं, जोकि एक मशहूर फोटोग्राफर हैं।
read more: राम मंदिर तो बन गया…मगर रामराज्य नहीं आया, आखिर तोगड़िया ने किस पर साधा निशाना?
इस वेबसाइट पर अब तक 10 लाख से भी ज्यादा यूजर्स लॉगिन कर चुके हैं, जहां तक बात पैसे कमाने की है तो कंपनी के मुताबिक यूजर्स को हर व्यू के लिए 50 रुपये से मिलते हैं, हालांकि, 5 सेकेंड तक देखे जाने पर ही उसे एक व्यू माना जाएगा।
आपको फोटो पर 15 डॉलर यानी 1,226 रुपये होने पर ये पैसा वेबसाइट की ओर से आपके अकाउंट पर डाल दिया जाएगा। ध्यान रहे कि ये फोटो खुद क्लिक की हो, साथ ही आप अच्छा कैप्शन भी दें, किसी की प्राइवेट तस्वीरें भी इसमें अपलोड नहीं करनी हैं।
मूंगफली, बिनौला, पामोलीन के भाव में सुधार
1 hour ago