Unique Business Ideas: बंद कमरे में इस चीज की खेती कर आप भी बन जाएंगे मालामाल, होगी लाखों की कमाई

Unique Business Ideas: बंद कमरे में इस चीज की खेती कर आप भी बन जाएंगे मालामाल, होगी लाखों की कमाई Business Ideas

  •  
  • Publish Date - August 16, 2024 / 07:52 PM IST,
    Updated On - August 16, 2024 / 07:52 PM IST

Unique Business Ideas: नई दिल्ली। आजकल हर कोई मोटी कमाई करने के फिराक में है। अगर आप भी अच्छे पैसें कमानान चाहते हैं, तो आपके लिए ये बड़े काम की खबर है। अगर आप खेती में रुचि रखते हैं, तो आप माइक्रोग्रीन्स की खेती कर हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं। बता दें कि इस खोती की शुरुआत आप अपने घर में में एक छोटे से कमरे में कर सकते हैं। यदि आप माइक्रोग्रीन्स का बिजनेस करना चाहते हैं तो घर के एक कमरे में ही इसकी यूनिट बनाई जा सकती है। इसकी शुरुआत छत पर भी की जा सकती है।

Read More : Govt Scheme For Girl: इस योजना के तहत मात्र 21 साल की उम्र में लखपति बन सकती हैं बेटियां, बड़े काम की है ये स्कीम 

माइक्रोग्रीन की खेती 

एक बार जब माइक्रोग्रीन्स अंकुरित हो जाते हैं, सूरज की रोशनी उनके लिए काफी फायदेमंद होती है, वहीं कमरे में आर्टिफिशियल लाइट के जरिए इनको रोशनी पहुंचाई जा सकती है। इसके बाद जैसे-जैसे माइक्रोग्रीन्स अंकुरित होने लगें, वैसे-वैसे इनको काटकर बाजार में बेचा जा सकता है और बड़े पैमाने पर इस बिजनेस को करके लाखों रुपये की कमाई की जा सकती है। बता दें कि माइक्रोग्रीन्स किसी भी पौधे की पहली दो टहनियां होती हैं। ये बहुत छोटे भी हो सकते हैं। हालांकि, प्रत्येक पौधे की शुरुआत में इन दो छोटे अंकुरों को माइक्रोग्रेन के रूप में नहीं खाया जा सकता है। मूली, सरसों, मूंग, गाजर, मटर, चुकंदर, गेहूं, मक्का, तुलसी, छोले, पालक, सलाद, मेथी, ब्रोकली, गोबी जैसे माइक्रोग्रीन को खाया जा सकता है।

Read More : 90 साल बाद रक्षाबंधन पर बन रहा महासंयोग, इन चार राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, जमकर पैसे बटोरेंगे जातक 

कैसे करें माइक्रोग्रीन्स की खेती

  • माइक्रोग्रीन की खेती करने के लिए 4 से 6 इंच गहरी ट्रे की जरूरत होगी। बाजार से ये ट्रे आसानी से मिल सकती है।
  • इन ट्रे को मिट्टी या पॉटिंग मिक्स से भरें और खाद डालें।
  • इन पर बीज डालकर फिर से मिट्टी की एक पतली परत बनाएं और पानी छिड़कें।
  • इसके बाद इसे ऊपर से दूसरे बर्तन से ढक दें।
  • इससे बीजों को गर्मी मिलेगी और 2 से 7 दिनों में ही वो अंकुरित हो जाएंगे, वहीं 14 से 21 दिनों में इनको खाया जा सकता है।

Read More :  Avneet Kaur Hot Photos: पर्पल साड़ी में अवनीत कौर ने बिखेरा हुस्न का जलवा 

सेहत के लिए भी फायदेमंद है माइक्रोग्रीन्स

Unique Business Ideas: माइक्रोग्रीन्स स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी माने जाते हैं। यह सेहत के लिए काफी अच्छा रहता है। महामारी के बाद से लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सचेत हो गए हैं और माइक्रोग्रीन्स की भी डिमांड काफी बढ़ गई है। ऐसे में इसकी खेती से भी काफी कमाई की जा सकती है। माइक्रोग्रीन्स की खेती करना काफी आसान माना जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp