वाईईआईडीए ने थ्री सी होम्स के लिए ऐस इंफ्रासिटी की बोली के खिलाफ एनसीएलएटी में याचिका वापस ली

वाईईआईडीए ने थ्री सी होम्स के लिए ऐस इंफ्रासिटी की बोली के खिलाफ एनसीएलएटी में याचिका वापस ली

  •  
  • Publish Date - July 7, 2024 / 07:36 PM IST,
    Updated On - July 7, 2024 / 07:36 PM IST

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (वाईईआईडीए) ने थ्री सी होम्स के लिए ऐस इंफ्रासिटी की बोली को मंजूरी देने के खिलाफ अपीलीय दिवाला न्यायाधिकरण एनसीएलएटी के समक्ष अपनी अपील वापस ले ली है।

इससे पहले राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने इस बोली को मंजूरी दी थी, जिसके खिलाफ वाईईआईडीए ने राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) में अपील की थी।

वाईईआईडीए ने ऐस इंफ्रासिटी डेवलपर्स द्वारा किसानों को मुआवजा देने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और एनसीएलएटी में अपनी अपील वापस लेने का फैसला किया।

वाईईआईडीए और ऐस इंफ्रासिटी, दोनों समझौते के लिए बातचीत कर रहे थे, जबकि मामला एनसीएलएटी के समक्ष लंबित था।

वाईईआईडीए ने चार जुलाई, 2024 को किसानों को मुआवजा देने का प्रस्ताव दिया, जिसे ऐस इंफ्रासिटी ने एनसीएलएटी के समक्ष सुनवाई के दौरान स्वीकार कर लिया।

इस पर एनसीएलएटी ने सुनवाई के दौरान कहा कि पूर्वोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए अपील को जारी रखने से कोई उपयोगी उद्देश्य पूरा नहीं होगा। अपील को फिर से शुरू करने की स्वतंत्रता के साथ वापस लेने की अनुमति है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय