नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज 152 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर फरीदाबाद स्थित एक अस्पताल में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदगी। यथार्थ अस्पताल ने बुधवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल इसकी मंजूरी दे दी है।
फरीदाबाद स्थित इस अस्पताल का अभी परिचालन शुरू नहीं हुआ है।
स्वास्थ्य सेवा प्रदाता ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने एमजीएस इन्फोटेक रिसर्च एंड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और उसके शेयरधारकों के साथ 60 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौते को मंजूरी दे दी है।
लक्षित कंपनी ने अब तक हरियाणा के फरीदाबाद में 400 बिस्तरों वाला अस्पताल शुरू नहीं किया है।
कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण से दिल्ली-एनसीआर में कंपनी की उपस्थिति मजबूत होगी।
फरीदाबाद स्थित अस्पताल का ढांचा पूरा हो चुका है और अधिग्रहण की तारीख से छह से 10 महीने में इसके चालू होने की उम्मीद है।
बुधवार को यथार्थ अस्पताल ने कहा कि वह दिल्ली स्थित एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है।
भाषा अनुराग अजय
अजय