नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) अफ्रीकी देशों के साथ चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल- कौशांबी ने उद्योग निकाय फिक्की की मदद से यहां एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।
यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल- कौशांबी ने एक बयान में कहा कि मेडिकल वैल्यू ट्रैवल (एमवीटी) के बढ़ते क्षेत्र और इसकी संभावनाओं पर विचार करने के लिए आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में अफ्रीकी देशों के प्रमुख राजनयिक शामिल हुए।
बयान के मुताबिक एमवीटी से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में भारत और अफ्रीका के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ावा मिल सकता है।
कार्यक्रम में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ पी एन अरोड़ा और प्रबंध निदेशक डॉ उपासना अरोड़ा ने एमवीटी के महत्व और अंतरराष्ट्रीय रोगियों के लिए उसके महत्व के बारे में बताया। इस दौरान मॉरीशस, दक्षिण अफ्रीका, केन्या, अल्जीरिया, युगांडा, मेडागास्कर, इथियोपिया और कई अन्य अफ्रीकी देशों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
डॉ उपासना अरोड़ा ने कहा, ”हम इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फिक्की और राजदूतों के गहराई से आभारी हैं। हम भारत और अफ्रीकी देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने और स्वास्थ्य सेवा सहयोग बढ़ने की आशा करते हैं।”
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)