शाओमी इंडिया के प्रमुख मुरलीकृष्णन बी ने इस्तीफा दिया

शाओमी इंडिया के प्रमुख मुरलीकृष्णन बी ने इस्तीफा दिया

  •  
  • Publish Date - November 5, 2024 / 08:25 PM IST,
    Updated On - November 5, 2024 / 08:25 PM IST

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) चीन की ‘स्मार्ट’ उपकरण विनिर्माता शाओमी के भारत में प्रमुख मुरलीकृष्णन बी ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मुरलीकृष्णन अब अकादमिक शोध के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं।

कंपनी ने बताया कि मुरलीकृष्णन भविष्य में भी कंपनी को स्वतंत्र रणनीतिक सलाहकार के तौर पर सेवाएं देते रहेंगे।

शाओमी इंडिया ने कहा, “शाओमी इंडिया के वर्तमान अध्यक्ष मुरलीकृष्णन बी इस साल के अंत में अपनी भूमिका से बाहर हो जाएंगे। कंपनी के साथ छह से अधिक साल तक रहने के बाद मुरलीकृष्णन अकादमिक शोध में अपने काम को आगे बढ़ाना चाहते हैं।’’

शाओमी ने हाल ही में भारत में मोटोरोला मोबिलिटी के पूर्व प्रबंध निदेशक सुधीन माथुर को अपना मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किया है।

भाषा अनुराग अजय

अजय