Diwali Sale 2022: XIAOMI announces Diwali Sale

Diwali Sale 2022 : XIAOMI ने किया दिवाली सेल का ऐलान, इतनी कम कीमत में मिलेंगे अपनी पसंद के मोबाईल फोन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: September 11, 2022 1:31 pm IST

XIAOMI Announces Diwali Sale : नई दिल्ली – त्योहारों को सीजन आने से पहले ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कई ऑफर्स दिए जाते है। अमेजन और फ्लिपकार्ड ने सेल की घोषणा कर दी है। लेकिन जिओमी एक नए कैंपेन के साथ आया है। कंपनी लोगों को नया फोन या गैजेट अभी खरीदने के लिए नहीं कह रही है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : पीएम मोदी देंगे BA की परीक्षा? इस यूनिवर्सिटी ने जारी किया एडमिड कार्ड, जानें क्या है मामला 

XIAOMI Announces Diwali Sale : कंपनी लोगों को आने वाली सेल का इंतजार करने के लिए कहा है। जहंा पर जिओमी के प्रोडक्ट्स को डिस्काउंटेड प्राइस के साथ लिस्ट किया जाएगा। इस सेल फेस्टिव सीजन के साथ समय शुरू होगी। इसके लिए आपको जिओमी की सेल का इंतजार करना होगा।

read more : Pitru Paksha 2022 : शुभ मुहूर्त पर श्राद्ध करने से मिलेगा धन लाभ और सुंदर पत्नी, जानें कैसे करें श्राद्ध… 

XIAOMI Announces Diwali Sale : जिओमी की यह सेल 20 सितंबर से शुरू होगी। हालांकि कंपनी अभी ये जानकारी नहीं दे पाई है कि किन सामानों पर कितने का छूट होगी। लेकिन कंपनी की वेबसाइट के अनुसार सेल में कस्मटमर्स फोन, लैपटॉप, टीवी जैसे सामानों को काफी कम दामों में खरीद सकते है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें