XIAOMI Announces Diwali Sale : नई दिल्ली – त्योहारों को सीजन आने से पहले ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कई ऑफर्स दिए जाते है। अमेजन और फ्लिपकार्ड ने सेल की घोषणा कर दी है। लेकिन जिओमी एक नए कैंपेन के साथ आया है। कंपनी लोगों को नया फोन या गैजेट अभी खरीदने के लिए नहीं कह रही है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
XIAOMI Announces Diwali Sale : कंपनी लोगों को आने वाली सेल का इंतजार करने के लिए कहा है। जहंा पर जिओमी के प्रोडक्ट्स को डिस्काउंटेड प्राइस के साथ लिस्ट किया जाएगा। इस सेल फेस्टिव सीजन के साथ समय शुरू होगी। इसके लिए आपको जिओमी की सेल का इंतजार करना होगा।
XIAOMI Announces Diwali Sale : जिओमी की यह सेल 20 सितंबर से शुरू होगी। हालांकि कंपनी अभी ये जानकारी नहीं दे पाई है कि किन सामानों पर कितने का छूट होगी। लेकिन कंपनी की वेबसाइट के अनुसार सेल में कस्मटमर्स फोन, लैपटॉप, टीवी जैसे सामानों को काफी कम दामों में खरीद सकते है।
जीएसटी परिषद ने कर चोरी रोकने के लिए ‘ट्रैक एंड…
21 hours ago