दावोस, 24 जनवरी (भाषा) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने शुक्रवार को बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, खंडित आर्थिक परिवेश और एकतरफा कदमों से जुड़े खतरों को ध्यान में रखते हुए नियम-आधारित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को मजबूत करने की वकालत की।
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की यहां आयोजित सालाना बैठक के दौरान स्विट्जरलैंड द्वारा आयोजित अनौपचारिक मंत्रिस्तरीय बैठक में मौजूदा आर्थिक परिदृश्य से जुड़े खतरों को लेकर आगाह किया गया। इस बैठक में डब्ल्यूटीओ के 23 सदस्यों ने हिस्सा लिया।
स्विट्जरलैंड के संघीय पार्षद गॉय पर्मेलिन ने इस अनौपचारिक बैठक की मेजबानी की। इसमें डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला और निजी क्षेत्र के चुनिंदा प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।
बैठक में डब्ल्यूटीओ और नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रणाली की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देने के साथ मौजूदा चुनौतियों और संगठन की गतिविधियों में प्राथमिकताओं पर चर्चा की गई।
निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में अपने दृष्टिकोण से वैश्विक व्यापार की मौजूदा चुनौतियों को पेश किया।
स्विस सरकार ने एक बयान में कहा, ‘निजी क्षेत्र के साथ बातचीत में डब्ल्यूटीओ द्वारा समर्थित नियम-आधारित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के महत्व पर बल दिया गया। इसमें कहा गया कि व्यापारिक तनाव की अवधि में स्थिर नियामकीय स्थितियां और कानूनी निश्चितता अर्थव्यवस्था के लिए सर्वोपरि हैं।’
बैठक के दूसरे भाग में मंत्रियों ने डब्ल्यूटीओ के सबसे जरूरी कार्यों और 14वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की प्राथमिकताओं पर विचारों का आदान-प्रदान किया। यह सम्मेलन कैमरून की राजधानी याउंडे में लगभग एक साल बाद आयोजित किया जाएगा।
मंत्रियों ने अगले मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में सफल परिणाम देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।
बैठक में शामिल मंत्रियों ने बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, आर्थिक विखंडन और एकतरफा उपायों के खतरों को देखते हुए नियम-आधारित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को संरक्षित और मजबूत करने के अपने दृढ़ संकल्प की भी घोषणा की।
उन्होंने वैश्विक व्यापार में मौजूदा चुनौतियों के लिए डब्ल्यूटीओ के साधनों और नियमों को अनुकूलित करने की जरूरत पर भी बल दिया और पूरी तरह कार्यात्मक विवाद निपटान प्रणाली के महत्व को दोहराया।
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण