विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल के लिए 1,000 करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर किया

विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल के लिए 1,000 करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर किया

  •  
  • Publish Date - January 22, 2022 / 08:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

कोलकाता, 22 जनवरी (भाषा) विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल के लिए करीब 1,000 करोड़ रुपये की ऋण राशि मंजूर की है। यह ऋण मुख्य रूप से राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा सेवाओं तक गरीब और वंचित तबकों की पहुंच बढ़ाने के लिए दिया गया है।

पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से शनिवार को जारी बयान के मुताबिक विश्व बैंक से मिले इस ऋण का उपयोग टेलीमेडिसीन के जरिये चिकित्सा सहायता मुहैया कराने, बुजुर्गों और दिव्यांगों की मदद करने, डिजिटल भुगतान के जरिये लोगों के वित्तीय समावेशन और सार्वजनिक योजनाओं के लाभ के वितरण जैसी सेवाओं को बेहतर बनाने में करेगा।

इस बयान के मुताबिक, ‘‘विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल सरकार के लिए 12.5 करोड़ डॉलर (करीब 1,000 करोड़ रुपये) के ऋण को 19 जनवरी को स्वीकृति दी है।’’ इस ऋण से राज्य में गरीबों एवं वंचित समूहों को सामाजिक सुरक्षा वाली योजनाओं का लाभ दिलाने की कोशिश की जाएगी।

भाषा

मानसी प्रेम