विश्व बैंक बांग्लादेश को दे सकता है दो अरब डॉलर की अतिरिक्त राशि

विश्व बैंक बांग्लादेश को दे सकता है दो अरब डॉलर की अतिरिक्त राशि

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 05:54 PM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 05:54 PM IST

ढाका, 17 सितंबर (भाषा) विश्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में बांग्लादेश को दो अरब अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त राशि दे सकता है। यह राशि महत्वपूर्ण सुधारों, बाढ़ से निपटने, बेहतर वायु गुणवत्ता और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दी जाएगी।

विश्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक अब्दुलाय सेक ने मंगलवार को ढाका में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से मुलाकात के दौरान नयी सहायता देने का वादा किया।

सेक ने कहा, ”विश्व बैंक चालू वित्त वर्ष में बांग्लादेश को दिए जाने वाले कर्ज को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि अंतरिम सरकार के सुधार एजेंडे में मदद मिल सके।”

मुख्य सलाहकार ने एक्स पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी। यूनुस ने एक्स लिखा, ”सेक ने बताया कि विश्व बैंक चालू वित्त वर्ष में महत्वपूर्ण सुधारों, बाढ़ प्रतिक्रिया, बेहतर वायु गुणवत्ता और स्वास्थ्य सेवाओं का समर्थन करने के लिए लगभग दो अरब डॉलर का नया वित्तपोषण कर सकता है।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण