विश्व बैंक ने केरल के शिक्षा सुधारों को सराहा, सहयोग की पेशकश की

विश्व बैंक ने केरल के शिक्षा सुधारों को सराहा, सहयोग की पेशकश की

  •  
  • Publish Date - September 9, 2024 / 07:04 PM IST,
    Updated On - September 9, 2024 / 07:04 PM IST

तिरुवनंतपुरम, नौ सितंबर (भाषा) विश्व बैंक के विशेषज्ञों ने उच्च शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए केरल के प्रयासों की तारीफ की है।

विश्व बैंक के विशेषज्ञों के एक दल ने सोमवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से मुलाकात की और राज्य में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को आकर्षित करने के लिए एक पहल में सहयोग की पेशकश की।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार नीना अर्नहोल्ड, डेनिस निकोलेव और अंबरीश अंबुज सहित विश्व बैंक के विशेषज्ञों ने संभावित साझेदारी पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की।

इस परियोजना का मकसद विदेशी छात्रों को केरल में आकर्षित करना और समग्र उच्च शिक्षा प्रणाली में सुधार करना है।

विश्व बैंक के प्रतिनिधियों ने संबंधित परियोजना के तहत केरल में विदेशी छात्रों को आकर्षित करने के लिए राज्य उच्च शिक्षा परिषद के साथ सहयोग करने में दिलचस्पी व्यक्त की।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय