नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) पिछले 10 वर्षों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किया गया काम, पिछली सरकार के 60 वर्षों में किए गए काम से अधिक है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को यह बात कही।
संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री सिंधिया ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने गुणवत्ता, गति, मात्रा और प्रसार पर ध्यान देते हुए बुनियादी ढांचे का विकास किया है।
उन्होंने कहा, ”2014 के बाद बुनियादी ढांचे में आमूलचूल बदलाव आया है। प्रधानमंत्री ने 10 मार्च को एक ही दिन में 15 हवाई अड्डों को देश को समर्पित किया। पिछले 10 वर्षों में बुनियादी ढांचे के विकास की गति बेजोड़, अनदेखी और अभूतपूर्व रही है।”
सिंधिया ने आगे कहा, ”सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश को 65 वर्षों में कोई हवाई अड्डा नहीं मिला था। आज सिक्किम में एक हवाई अड्डा है और अरुणाचल में चार हवाई अड्डे हैं।”
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के 70 वर्षों में 74 हवाई अड्डे थे, जो मोदी सरकार के कार्यकाल में दोगुने से भी अधिक होकर 157 तक पहुंच गए। इस दौरान विमानों के बेड़े 400 से बढ़कर लगभग 750 हो गए हैं।
सिंधिया ने कहा, ”किसी देश को विकासशील से विकसित देश बनाने में बुनियादी ढांचे की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बुनियादी ढांचे पर खर्च किया गया हर पैसा जीडीपी में 2.5 से तीन गुना योगदान देता है।”
मंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सड़क, रेलवे और विमानन बुनियादी ढांचे के लिए बजट आवंटन में बहुत वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि पूंजीगत व्यय में हर साल 10-15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्ष 2013-14 में सड़कों के लिए आवंटित बजट करीब 31,130 करोड़ रुपये था, जिसे 2024-25 में उल्लेखनीय रूप से बढ़ाकर 2.7 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।
भाषा पाण्डेय सुरभि मनीषा
मनीषा