सीए कंपनियों को एक मंच पर लाने, बीमा क्षेत्र के लिए लेखा मानकों पर काम जारी: सचिव

सीए कंपनियों को एक मंच पर लाने, बीमा क्षेत्र के लिए लेखा मानकों पर काम जारी: सचिव

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 09:48 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 09:48 PM IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) सरकार चार्टर्ड अकाउंटेंट के निकाय आईसीएआई के साथ मिलकर देश में लेखा और ऑडिट कंपनियों को एक मंच पर लाने के लिए काम कर रही है। इस पहल का मकसद उन्हें वैश्विक स्तर की कंपनियां बनाना है।

कॉरपोरेट मामलों के सचिव मनोज गोविल ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि सरकार देश में कंपनी संचालन को और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न उपाय कर रही है।

इस पहल का मकसद भारत से वैश्विक स्तर की लेखा और ऑडिटिंग कंपनियों को तैयार करना है और इसके लिए प्रयास पहले से ही जारी हैं।

गोविल ने कहा कि सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) कंपनियों को एक मंच पर लाने के अलावा कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय बीमा क्षेत्र और सीमित देयता भागीदारी (एलएलपी) के लिए लेखा मानकों पर भी काम कर रहा है।

उन्होंने भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) की स्थापना के 75वें वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही।

बैंकों के लिए लेखा मानकों के संबंध में उन्होंने कहा कि मंत्रालय भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ चर्चा कर रहा है।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय जल्द ही बीमा क्षेत्र के लिए लेखा मानक लाने की योजना बना रहा है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण