विप्रो दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी

विप्रो दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी

  •  
  • Publish Date - October 13, 2024 / 07:14 PM IST,
    Updated On - October 13, 2024 / 07:14 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) आईटी कंपनी विप्रो ने रविवार को कहा कि उसका निदेशक मंडल 16-17 अक्टूबर, 2024 को होने वाली बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा।

विप्रो 17 अक्टूबर, 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली है।

विप्रो ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी का निदेशक मंडल 16-17 अक्टूबर, 2024 को होने वाली अपनी बैठक में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

बेंगलुरू मुख्यालय वाली कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत बढ़कर 3,003.2 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान राजस्व 3.8 प्रतिशत घटकर 21,963.8 करोड़ रुपये रह गया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय