विप्रो का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 24.4 प्रतिशत बढ़कर 3,354 करोड़ रुपये

विप्रो का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 24.4 प्रतिशत बढ़कर 3,354 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 05:25 PM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 05:25 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी विप्रो का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 24.4 प्रतिशत बढ़कर करीब 3,354 करोड़ रुपये रहा।

विप्रो ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का परिचालन राजस्व 0.5 प्रतिशत बढ़कर करीब 22,319 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी सूचना के अनुसार, आगामी मार्च तिमाही के लिए विप्रो को आईटी सेवा कारोबार से 2,60.2 करोड़ डॉलर से 2,65.5 करोड़ डॉलर के बीच राजस्व हासिल का अनुमान है।

विप्रो ने प्रति शेयर छह रुपये अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।

विप्रो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक श्रीनि पल्लिया ने कहा कि बेहतर तिमाही परिणाम से कंपनी ने ऊंचा राजस्व अनुमान दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अपने लोगों में निवेश जारी रखते हुए पिछले तीन वर्षों में अपना उच्चतम मार्जिन भी हासिल किया।’’

विप्रो ने 17 बड़े सौदे पूरे किए जिनका कुल मूल्य एक अरब अमेरिकी डॉलर है।

भाषा निहारिका रमण

रमण