विप्रो का दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 21.2 प्रतिशत बढ़कर 3,208.8 करोड़ रुपये पर

विप्रो का दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 21.2 प्रतिशत बढ़कर 3,208.8 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 04:55 PM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 04:55 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी विप्रो का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 21.2 प्रतिशत बढ़कर 3,208.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,646.3 करोड़ रुपये रहा था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 0.95 प्रतिशत घटकर 22,301.6 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की समान तिमाही में 22,515.9 करोड़ रुपये थी।

विप्रो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक श्रीनि पल्लिया ने कहा कि दूसरी तिमाही में मजबूत क्रियान्वयन से मदद मिली, जिससे कंपनी राजस्व वृद्धि, बुकिंग तथा मुनाफे के मामले में अपनी उम्मीदों को पूरा करने में सक्षम हुई।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 1:1 में बोनस शेयर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। रिकॉर्ड तिथि तक कंपनी के पात्र शेयरधारकों को प्रत्येक पूर्ण-चुकता शेयर पर दो रुपये अंकित मूल्य वाला एक शेयर दिया जाएगा। बीएसई में बृहस्पतिवार को कंपनी का शेयर 0.65 प्रतिशत के नुकसान से 528.80 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा निहारिका अजय

अजय