विप्रो एंटरप्राइजेज का राजस्व 10 प्रतिशत बढ़कर 16,902 करोड़ रुपये हुआ, लाभ 35 प्रतिशत बढ़ा

विप्रो एंटरप्राइजेज का राजस्व 10 प्रतिशत बढ़कर 16,902 करोड़ रुपये हुआ, लाभ 35 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - December 1, 2024 / 11:54 AM IST,
    Updated On - December 1, 2024 / 11:54 AM IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) अजीम प्रेमजी के नेतृत्व वाली विप्रो एंटरप्राइजेज ने कहा कि मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में उसका एकीकृत परिचालन राजस्व 9.8 प्रतिशत बढ़कर 16,902 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी का लाभ 35 प्रतिशत बढ़कर 1,903.1 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी रजिस्ट्रार को दी जानकारी के मुताबिक अन्य आय सहित इसकी कुल आय वित्त वर्ष 2023-24 में 11.2 प्रतिशत बढ़कर 17,761.3 करोड़ रुपये रही।

कारोबारी खूफिया मंच टोफ्लर के जरिये मिली जानकारी के मुताबिक विप्रो एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 में 15,387.8 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व और 1,410.1 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था।

अजीम एच प्रेमजी के पास 31 मार्च, 2024 तक कंपनी में 77.65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और शेष 21.84 प्रतिशत हिस्सेदारी अजीम प्रेमजी ट्रस्ट के पास थी।

विप्रो एंटरप्राइजेज मुख्य रूप से उपभोक्ता देखभाल और घरेलू देखभाल के उत्पादों, खाद्य व्यवसाय में शामिल है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय