कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर घटकर 5,200 रुपये प्रति टन

कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर घटकर 5,200 रुपये प्रति टन

  •  
  • Publish Date - June 1, 2024 / 01:43 PM IST,
    Updated On - June 1, 2024 / 01:43 PM IST

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) सरकार ने शनिवार से घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर को 5,700 रुपये से घटाकर 5,200 रुपये प्रति टन कर दिया।

यह कर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) के रूप में लगाया जाता है। डीजल, पेट्रोल और विमान ईंधन या एटीएफ के निर्यात पर एसएईडी को ‘शून्य’ पर बरकरार रखा गया है।

एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया कि नयी दरें एक जून से प्रभावी हैं।

भारत ने पहली बार एक जुलाई, 2022 को अप्रत्याशित लाभ कर लगाया था। यह कर ऊर्जा कंपनियों के असाधारण मुनाफे पर लगाया जाता है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय