TATA and air India news
नई दिल्ली। इसी वित्त वर्ष में इस सरकारी एयरलाइंस का प्राइवेटाइजेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। अब इसके लिए कई कंपनियों ने फाइनेंशियल बिड जमा की हैं जिसमें Tata का नाम सबसे आगे है।
पढ़ें- चलती स्कूटी में अचानक लग गई आग, महिला ने कूदकर बचाई जान.. देखते ही देखते खाक हो गई गाड़ी
Air India की खरीद में कई कंपनियों ने रुचि दिखाई है। इसमें Tata Group का नाम सबसे आगे है। Air India की शुरुआत 1932 में टाटा ग्रुप ने ही की थी।
टाटा समूह के जे. आर. डी. टाटा ने इसकी शुरुआत की थी, वे खुद भी एक बेहद कुशल पायलट थे। अब Tata Group ने इसकी खरीद के लिए फाइनेंशियल बिड जमा की है, तो देखना होगा कि क्या Air India वापस से टाटा समूह के पास लौटती है।
पढ़ें- मॉर्निंग वॉक में निकली छात्रा का अपहरण.. छोटी बहन के सामने वैन में उठा ले गए बदमाश
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद भारत से सामान्य हवाई सेवा की शुरुआत हुई और तब इसका नाम Air India रखकर इसे एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बना दिया गया।