ओडिशा में कारोबार-अनुकूल माहौल बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करेंगेः माझी

ओडिशा में कारोबार-अनुकूल माहौल बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करेंगेः माझी

  •  
  • Publish Date - October 3, 2024 / 09:55 PM IST,
    Updated On - October 3, 2024 / 09:55 PM IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) ओडिशा में निवेश आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बृहस्पतिवार को निवेशकों के लिए कारोबारी माहौल को अधिक अनुकूल बनाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि ओडिशा सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान, खाद्य प्रसंस्करण और धातु जैसे कई क्षेत्रों में निवेश के बड़े अवसर मुहैया कराता है।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि अगले पांच वर्षों के लिए ओडिशा में पांच लाख करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

माझी ने यहां एक कार्यक्रम में कारोबारी दिग्गजों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हम कारोबार के अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करेंगे।’’

वह कारोबार शिखर सम्मेलन ‘उत्कर्ष ओडिशाः मेक इन ओडिशा 2025’ के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। इस सम्मेलन का अगले साल 28 और 29 जनवरी को भुवनेश्वर में आयोजन किया जाएगा।

माझी ने कहा, ‘‘आप आएं और ओडिशा में निवेश करें। हम नवाचार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक पारिस्थितिकी तैयार कर रहे हैं। मैं आपको कारोबार संचालन के लिए एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित कारोबारी माहौल सुनिश्चित करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि कारोबारी सुगमता, कुशल श्रमबल और खनिजों की उपलब्धता में सुधार के लिए कदम राज्य में निवेशकों के लिए कुछ आकर्षण हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय