बैंकों के मर्जर से आम जनता पर पड़ेगा असर? जानिए क्या हो सकती है परेशानी

बैंकों के मर्जर से आम जनता पर पड़ेगा असर? जानिए क्या हो सकती है परेशानी

  •  
  • Publish Date - April 2, 2021 / 01:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने कई बैंकों का आपस में विलय करने का फैसला किया है। इस फैसले के तहत अब तक कुछ बैंकों को मर्जर हो चुका है। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप मर्जर वाले बैंकों के खाताधारक हैं तो आपको 1 अप्रैल से मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। 

Read More: कोविड 19 : मुर्दों को नहीं मिल रही श्मशान घाट में जगह, मुक्तिधामों में लगा लाशों का ढेर

इन बैंकों का हुआ मर्जर

  • पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय किया गया है।

  • बैंक ऑफ बड़ौदा में देना बैंक व विजया बैंक का विलय किया गया है।

  • केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का विलय किया गया है।

  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में आंध्रा बैंक व कॉरपोरेशन बैंक विलय किया गया है।

  • इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक में विलय किया गया है।

  • पुरानी चेकबुक व पासबुक में बदलाव

जिन बैंकों का विलय हुआ है उनके ग्राहकों को निर्देश दिया जा चुका है कि 31 मार्च के बाद पुराने बैंक के चेक बुक और एकाउंट नंबर से लेन देन नहीं किया जा सकेगा। वहीं, विलय होने वाले बैंकों का आईएफएससी कोड और खाता नंबर भी बदला जाएगा। 

Read More: इन तीन जिलों में आज रात से टोटल लॉकडाउन, जल्द खरीद लें जरूरी सामान, बंद रहेंगी ये सेवाएं

पैसों का लेनदेन हो सकता है प्रभावित
मर्जर के बाद बैंकों का IFSC और MICR कोड बदल जाएगा। मर्जर के बाद विलय होने वाले बैंकों के खाता धारकों को पैसों के लेन देन में परेशानी हो सकती है, क्यों कि बैंक ने IFSC और MICR कोड जेसी कई चिजों में बदलाव का निर्देश दिया है।

Read More: स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, 14 युवतियां हिरासत में, मौके से आपत्तिजनक और नशे के सामान जब्त

जमा व लोन
मर्जर के बाद विलय होने वाले बैंकों के ग्राहकों को लोन लेने और फिक्स डिपॉजीट पर ब्याज को लेकर समस्या हो सकती है। कुछ बैंकों के लिए नए अपडेट नियम, नई शर्तें और नई दरें हो सकती हैं। इस सम्बन्ध में भी ग्राहक को अपने सम्बंधित बैंक की सूचनाओं से अवगत रहना होगा।

Read More: भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी से मिली EVM, चुनाव आयोग ने सस्पेंड कर दिए 4 अफसर

बदल जाएंगे एटीएम कार्ड्स
अधिकतर बैंकों के ग्राहक अपने पुराने कार्ड्स को एक्सपायरी डेट तक जारी रख सकते हैं. इसके बाद नए बैंक के कार्ड्स जारी होंगे। इस संदर्भ में मुख्य बैंकों की तरफ से फिलहाल कोई नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है।

Read More: दो लुटेरी दुल्हनों ने सगे भाइयों से की शादी, गहने-नगदी समेत पूरे घर पर कर दिया हाथ साफ

FD, RD रेट में फिलहाल बदलाव नहीं
मेगा मर्जर लागू होने के बाद जिन बैंकों का विलय होगा, उनमें भी मुख्य बैंक यानी एक्वायर करने वाले बैंक के डिपॉजिट रेट/लेंडिंग रेट/आरडी रेट लागू होंगे। हालांकि जिन ग्राहकों का पहले से फिक्स्ड डिपॉजिट है, उन्हें मैच्योरिटी पीरियड खत्म होने तक वही ब्याज दर मिलती रहेगी जिस पर उन्होंने एफडी खोली थी। ऐसा ही ब्यौरा RD के मामले में भी रहेगा। होम लोन ग्राहकों के लिए मौजूदा ब्याज दर तब तक बरकरार रहेगी, जब तक नई एंटिटी ब्याज दर में बदलाव नहीं करती।

Read More: CM भूपेश बघेल के प्रचार से BJP में डर का माहौल, गृहमंत्री अमित शाह की शह पर कराई जा रही ईवीएम हैक

ग्राहकों को मिल सकती है ये राहत
कुछ बैंक ग्राहकों को चेक बुक के मामले में कुछ समय के लिए राहत भी दे सकते हैं, क्योंकि आरबीआई ने कुछ बैंकों को अगली एक या दो तिमाही के लिए पुरानी चेक बुक्स को जारी रखने की अनुमति दी है।

Read More: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली