विश्व पंजाबी संगठन ने प्रदर्शनकारी किसानों की चिंताएं तत्काल दूर करने का प्रधानमंत्री से अनुरोध किया
विश्व पंजाबी संगठन ने प्रदर्शनकारी किसानों की चिंताएं तत्काल दूर करने का प्रधानमंत्री से अनुरोध किया
नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) विश्व पंजाबी संगठन (डब्ल्यूपीओ) ने हालिया कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की चिंताओं को तुरंत हल करने का रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया।
डब्ल्यूपीओ इंटरनेशनल के अध्यक्ष विक्रमजीत एस साहनी ने कहा कि किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य, निजी कंपनियों द्वारा उनकी उपज को कम कीमतों पर खरीदने और आने वाले समय में अपनी भूमि के स्वामित्व को खोने जैसी चिंताएं व्यक्त की हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को इन चिंताओं को दूर करने और किसानों को संतुष्ट करने के लिये उनके साथ संवाद करना चाहिये।
भाषा सुमन पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



