गुरुग्राम में लक्जरी आवासीय परियोजना पर 5,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी व्हाइटलैंड

गुरुग्राम में लक्जरी आवासीय परियोजना पर 5,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी व्हाइटलैंड

  •  
  • Publish Date - July 4, 2024 / 07:44 PM IST,
    Updated On - July 4, 2024 / 07:44 PM IST

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी व्हाइटलैंड कॉरपोरेशन गुरुग्राम में एक लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए करीब 5,600 करोड़ रुपये निवेश करेगी। व्हाइटलैंड कॉरपोरेशन ने इस संपत्ति के प्रबंधन के लिए आतिथ्य ब्रांड मैरियट इंटरनेशनल के साथ करार किया है।

व्हाइटलैंड कॉरपोरेशन ने गुरुग्राम में ‘वेस्टिन रेजिडेंस’ के विकास के लिए मैरियट इंटरनेशनल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। 20 एकड़ की इस परियोजना में मैरियट इंटरनेशनल सेवा प्रदाता होगी, जिसे दो चरणों में विकसित किया जाएगा।

व्हाइटलैंड कॉरपोरेशन के संस्थापक नवदीप सरदाना ने हरियाणा के गुरुग्राम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक ब्रांडेड आवासीय परियोजना विकसित कर रहे हैं। हम इस परियोजना में 1,600-1,800 घर बनाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी पहले चरण में 674 ब्रांडेड आवास पेश करेगी। उन्होंने कहा कि प्रति इकाई की कीमत पांच करोड़ रुपये से कम नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मूल बिक्री मूल्य 20,000 रुपये प्रति वर्ग फुट से अधिक होगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय