Today’s latest rate of gold and silver : नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 70 रुपये की गिरावट के साथ 60,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
Today’s latest rate of gold and silver : पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,210 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, चांदी की कीमत 230 रुपये की तेजी के साथ 73,280 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को एशियाई कारोबार के घंटों में सोने की हाजिर कीमत 70 रुपये की गिरावट के साथ 60,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई।’’
विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,954 डॉलर प्रति औंस रह गया। जबकि चांदी तेजी के साथ 24.02 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। गांधी ने कहा कि डॉलर इंडेक्स पांच सप्ताह के निचले स्तर से उबरकर 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 101.96 पर कारोबार कर रहा है, जिससे सोने की कीमतों पर दबाव रहा।
ट्रंप की नीतियों से भारत, आसियान को हो सकता है…
3 hours agoनिवा बूपा के आईपीओ को पेशकश के दो दिन में…
3 hours ago